उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
किरन देवी ने 500 मीटर सिंगल स्कल, राजनारायण-प्रेम शंकर ने 500 मी डबल स्कल में जीता कांस्य पदक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने पुणे में आयोजित 37वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन 500 मीटर सिंगल स्कल में एक मिनट, 55.49 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। किरन देवी इससे पहले 2000 मीटर सिंगल स्कल्स में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। वहीं यूपी के लिए राजनारायण व प्रेेम शंकर ने 500 मीटर डबल स्कल में कांस्य पदक जीता। चंदौली निवासी राजनारायण और पीलीभीत निवासी प्रेमशंकर ने एक मिनट, 30.38 सेकेंड में दूरी तय करते हुए यह सफलता पाई।
500 मीटर सिंगल स्कल में असम की नफीसा ने स्वर्ण व कर्नाटक की मालविका ने रजत पदक जीता। वहीं 500 मीटर डबल स्कल में तेलंगाना के निजिल पीएम व सोकेंदर ने स्वर्ण और आर्मी स्पोर्ट्स के उपेंद्र सिंह व सुनील तोमर ने रजत पदक जीता। पदक विजेताओं को भारतीय रोइं सघ के महामंत्री गिरीश जे.फर्नांडीज ने पुरस्कृत किया। वहीं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने दस साल बाद पदक जीतने वाले किरन देवी, राजनारायण व प्रेमशंकर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। यूपी रोइंग संघ के पदाधिकारियों ने भी इन खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।