नई दिल्ली : दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सौ रुपये का सिक्का जारी किया। इस दौरान कार्यक्रम में लंबे वक्त तक अटल बिहारी के सहयोगी रहे और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत वित्त मंत्री अरुण जेटली और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिछले साल वित्त मंत्रालय ने सौ रूपये के सिक्के के बारे में अधिसूचना जारी की थी। सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर है। सिक्के को बनाने में 50 फीसद चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच फीसद निकेल और पांच फीसद जस्ते का प्रयोग हुआ है। सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तम्भ बनाया गया है और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का चित्र है। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।