मनोरंजन
एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों के मालिक हैं अरबाज खान

अरबाज खान बॉलीवुड का वह चर्चित चेहरा है जिन्होंने हिंदी सिनेमाजगत को चुलबुल पांडे नाम का ऐसा पुलिसवाला दिया है जिसके चर्चे आज भी हैं। अरबाज न केवल एक्टर, प्रोड्यूसर हैं बल्कि कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं। इन दिनों अरबाज गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि अरबाज को फिल्मों के अलावा गाड़ियों का भी शौक है। अरबाज के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं।

जानकारी के मुताबिक अरबाज खान के गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। खबरों की मानें तो अरबाज के पास रेंज ओवर से लेकर टोयोटा लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ी भी हैं। यह ऐसी लग्जरी गाड़ियां है जिनमें बैठने की इच्छा हर शख्स की होती है लेकिन अरबाज इन सभी गाड़ियों के मालिक है।
अरबाज खान के पास रेंज रोवर वॉग गाड़ी है। यह एक एसयूवी गाड़ी है जिसकी शोरूम कीमत करीब 2.19 करोड़ है। इसके साथ ही अरबाज के पास टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी है। इसकी शोरूम कीमत करीब 1.58 करोड़ हैं। इतना ही नहीं अरबाज के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ी भी है। इस गाड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ है। इन आलीशान गाड़ियों के मालिक होने के साथ-साथ हाल ही में अरबाज ने जॉर्जिया को मुंबई में करीब 3 करोड़ की कीमत वाला एक फ्लैट भी तोहफे में दिया है।
अरबाज और जॉर्जिया बीते 2 साल से रिलेशनशिप में है। कहा जा रहा है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इन दोनों का रिश्ता इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि दोनों के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा है। अरबाज 51 साल के हैं जबकि जॉर्जिया 29 साल की है। यानी कि अरबाज जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं। मलाइका और अरबाज ने दो साल पहले तलाक लिया है। यह दोनों ने शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था।
जहां अरबाज का नाम जॉर्जिया के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं मलाइका अरोड़ा भी इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ लाइम लाइट में है। कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। आए दिन दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। आपको बता दें, अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में भी आया था। बुकी सोनू जालान ने अरबाज सहित कई लोगों को नाम लिया था। इसके बाद अरबाज से पूछताछ हुई।