लखनऊस्पोर्ट्स

 लखनऊ के अमन को उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल टीम की कमान

लखनऊ। आगामी 26 से 30 दिसम्बर तक नई दिल्ली में होने वाली 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान लखनऊ के अमन को बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत 11 दिसम्बर से लगा था। कैंप की समाप्ति के बाद  टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह बब्लू ने की।
राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित
उन्होंने टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट व ट्रैक सूट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर श्री विनीत बिसारिया (अध्यक्ष, लखनऊ जिला हैण्डबॉल संघ), श्री भुवन चंद्र भट्ट (अंतर्राष्ट्रीय हैण्डबॉल कोच़), डा.अमित चौरसिया (उपाध्यक्ष, लखनऊ जिला हैण्डबॉल संघ) व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद भी मौजूद थे।  चयनित टीम 25 दिसम्बर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
आशीष कुमार, अभिषेक कुमार (वाराणसी), निशांत,पंकज कुमार (मेरठ), सनव्वुअर चौधरी (सहारनपुर), अमन, शुभम सिंह (लखनऊ),  पवन यादव, नितेश कुमार (एसटीसी, सैैफई ), मानवेंद्र (गोरखपुर),  शुभम चौहान, शुभम शर्मा (अयोध्या), अभय कुमार सिंह, अक्षय अरोरा (मुरादाबाद), हरिनाथ, आयुष (आजमगढ़), भरत (बस्ती), टीम कोचः बृजेश खरवार (मुरादाबाद)।

Related Articles

Back to top button