

61 किग्रा भार वग में विकास मिश्रा (अमरूदहीबाग) ने पहला, शोएब अली (अमीनाबाद अखाड़ा) ने दूसरा, मो.शारिक (सदर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 65 किग्रा भार वर्ग में योगेंद्र कुमार यादव (एसटीसी) ने पहला, मिथलेश (अमरूदहीबाग) ने दूसरा, शिवम कुमार (तेलीबाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 70 किग्रा भार वर्ग में बाबी मिश्रा (अमरूदहीबाग) ने पहला, जितेंद्र कुमार सिंह यादव (अमरूदहीबाग) ने दूसरा व अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 74 किग्रा भार वर्ग में विनीत यादव (सदर अखाड़ा) ने पहला, शैलेश कुमार (अमरूदहीबाग) ने दूसरा व प्रदीप कुमार (अमरूदहीबाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले लखनऊ जिला कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष विनय कुमार शाही ने कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने डा.देशदीपक पाल (एडीशनल सीएमओ) को संघ का सरंक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश पहलवान (दंगल व लंगर समिति के अध्यक्ष), संयुक्त सचिव श्री रवि अवस्थी व विनय कुमार शाही व अन्य मौजूद थे।
