अमेरिकी सरकार पर हावी है उद्योग जगत, बेजोस को ट्रंप दे सकते हैं ये बड़े प्रोजेक्ट
ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के अनुसार अमेजन में सरकारी वाणिज्य विभाग की निदेशक एनी रंग ने ट्रंप प्रशासन को नया इंटरनेट पोर्टल लांच करने पर सुझाव दिया। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि अमेरिकी सरकार का नया ई-कॉमर्स पोर्टल कौन सी कंपनी बनाएगी और ऐसा माना जा रहा है कि अमेजन को सरकारी महकमे में बड़ी भूमिका मिलने जा रही है। बता दें कि अमेरिकी सरकार हर साल फर्नीटर से लेकर कागज तक करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी करती है। और अगर एनी रंग की डील फाइनल हो जाती है और ट्रंप प्रशासन इस सुझाव को मानता है तो इसमें अमेजन को बड़ी भागीदारी भी मिल सकती है।
लेकिन यह देखना और मजेदार होगा कि क्या व्यापार के लिए दो बड़े दिग्गज एक दूसरे की दुश्मनी को दरकिनार कर सकते हैं। क्योंकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। ट्रंप ने कई बार टि्वटर पर बेजोस के खिलाफ टिप्पणी भी की है। बेजोस के अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भी ट्रंप के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित करता रहा है। सूत्रों की मानें तो व्यवसाय और विरोध दो अलग-अलग चीजें हैं। पर्दे के पीछे अमेजन के अधिकारी ट्रंप प्रशासन में पहुंच बनाने में जुटे रहे और कामयाब रहे हैं।
वहीं एक दूसरे मामले में पेंटागन भी क्लाउड कंप्यूटिंग का कॉन्ट्रैक्ट देने जा रहा है और यह करीब 70,000 करोड़ रुपये का होगा। बताया जा रहा है कि अमेजन इस दौड़ में भी आगे है। अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार होगा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का डाटा निजी कंपनी के क्लाउड को देगा। निजी कंपनी को दिए जा रहे डाटा पर अमेजन ने दावा किया है कि वह गोपनीय डाटा सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसके क्लाउड सिस्टम पर सीआईए के भी कुछ आंकड़े हैं। इसने पूर्व ब्रिगेडियर जनरल स्टीवन स्पानो को 2011 में अपने यहां नियुक्त किया था।
क्लाउड कई वर्षों से सरकार के लिए काम कर रहा है। पिछले साल भी इसने अमेरिकी सरकार से करीब 35 हजार करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट हासिल किया था। इसके तहत अमेरिका में स्टेशनरी और किताबों से जुड़ी चीजों की सप्लाई इसे ही करनी थी। लेकिन अमेजन का सरकार के साथ कितने करोड़ डॉलर का समझौता हुआ है इसके बारे में अमेजन कोई जवाब नहीं दिया है।