ज्ञान भंडार
जिला स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी ट्रायल कल


जिला स्तर पर चयनित बालिकाओं को 31 दिसम्बर को पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम 3ूु दोपहर एक बजे से होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। लखनऊ की चयनित मंडलीय टीम झॉसी में तीन से आठ जनवरी तक होने वाली राज्य स्तरीय सबजूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता में भाग लेगी।