फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा रोल

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है.अब ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और विवेक ओवरोय पीएम मोदी का रोल निभाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभाएगा रोलबॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की जल्द बायोपिक बनने वाली है. फिल्म में एक्टर विवेक ओवरोय पीएम मोदी का किरदार अदा करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी.  फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी. ऐसी खबरे भी हैं कि विवेक ने अपने किरदार को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. फिल्म का टाइटल अभी फिक्स नहीं हुआ है. लेकिन डायरेक्टर और किरदार फाइनल हो गए हैं. फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे.

बता दें कि पहले खबर आई थी कि एक्टर परेश रावल को प्राइम मिनिस्टर का किरदार निभाने के लिए कंसीडर किया जा रहा है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से इस बात को कंफर्म करते हुए कहा था कि वो लोग स्क्रिप्ट को लॉक करने वाले हैं. सितंबर- अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. परेश रावल ने आगे ये भी कहा था कि नरेंद्र मोदी के किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता.

बता दें कि हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का  का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से इस पर व‍िवाद शुरू हो गया है.

फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित बताई जा रही है. अक्षय खन्ना फिल्म में बारू का किरदार निभा रहे हैं. बारू की किताब जब आई थी उस वक्त काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिले थे.

Related Articles

Back to top button