न्यू ईयर करीब है और ऐसे में हर कोई इसे बेहतर बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है। सबकी ख्वाहिश होती है कि साल का पहला दिन अच्छा हो तो आने वाला समय भी खुशियों से भरा होगा। ऐसे में पर्यटक विदेश में सिंगापुर और दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग शहर के शोर-शराबों से दूर जाकर शांति से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी जगहों के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास जगहों के बारे में जहां आपका नया साल यादगार होगा।
पुराने साल को अलविदा कह नए साल की स्वागत अगर आप कहीं शांत जगह जाकर मनाना चाहते हैं तो ऐसे में जिम कॉर्बेट जाना आपके लिए बेस्ट स्पॉट होगा। अगर आप नेचर लवर्स हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है। वहां की खूबसूरत वादियां आपको सुकून दे सकती हैं। साथ ही आप पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क देश के सबसे पहले नेशनल पार्क में से एक है। इसकी स्थापना 1936 में हुई थी। दरअसल, जंगल के शिकारी संरक्षक के नाम पर इसका नाम जिम कॉर्बेट रखा गया है। जंगल में करीब 600 प्रकार के जानवर पाए जाते हैं।
जिम कॉर्बेट जाने का सही समय जून से नवंबर तक है, क्योंकि इस दौरान पार्क खुला रहता है, लेकिन मॉनसून के आते ही पार्क को बंद कर दिया जाता है, क्योंकि बारिश के पानी की वजह से रास्ता जाम हो जाता है और ऐसे में वहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए रास्ता बंद कर दिया जाता है।
जिम कॉर्बेट जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल मार्ग रामनगर है। यहां दिल्ली से रामनगर के लिए सीधी ट्रेन जाती है। इसके अलावा दिल्ली से सीधे जिम कॉर्बेट के लिए बसें जाती हैं, जिसका किराया महज 1000 से 1200 रुपये होगा।