पर्यटनब्रेकिंगराज्य

नया साल मनाने शिमला में उमड़ने लगी पर्यटकों की भीड़, पैक हुए होटल


शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर के तमाम होटल पर्यटकों से खचाखच भर गए हैं तथा पर्यटकों का शिमला पहुंचना अब भी लगातार जारी है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए निजी व पर्यटन निगम के होटलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए शहर में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।

शिमला पुलिस ने पर्यटकों की आवभगत व उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम कर रखे हैं। सबसे पहले कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर शोघी में पुलिस शिमला आने वाले पर्यटकों का मार्गदर्शन कर रही है। पर्यटकों को बताया जा रहा है कि अगर उन्होंने कुफरी व नारकंडा जाना है, तो वे शहर में दाखिल न हों और बाईपास से ही कुफरी व नारकंडा के लिए रवाना हो जाएं। इसके अलावा शिमला शहर के निकट टूटीकंडी क्रॉसिंग पर पहुंचने पर पर्यटक वाहनों को यह अवगत करवाया जा रहा है कि कहां-कहां उनकी गाड़ियों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि नया साल मनाने बाहरी राज्यों से सात हजार पर्यटक वाहनों के शिमला पहुंचने का अनुमान है और इनकी पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

शहर के कुछ बंधित व प्रतिबंधित सड़कों के किनारे भी पर्यटकों को वाहन पार्क करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। तीन सौ से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। पर्यटक स्थलों पर सादे लिबास में और वर्दीधारी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी को सात सेक्टरों में बांटा गया है और कुफरी तक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस बीच पर्यटन निगम की महाप्रबंधक सरला चौपड़ा ने बताया कि नए साल को लेकर पर्यटकों को शिमला खूब भा रही है और पर्यटन निगम के होटलों में ओक्यूपैंसी 100 फीसदी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button