अहमदाबाद: गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग के समर्थन में आज यहां आयोजित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की विशाल क्रांति रैली के बाद हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री आनंदी पटेल को सभा स्थल पर आकर उनका ज्ञापन लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ इसके संयोजक समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने देर शाम वहां से जबरन उठा दिया तथा उन्हें हिरासत में लेकर चले गए लेकिन गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल के महेसाणा स्थित आवास पर हमले और आगजनी समेत कई स्थानों पर हिंससक घटनाओं के बीच उन्हें थोडी देर बाद रिहा कर दिया गया। बाद में महेसाणा के कडी में स्वास्थ्य मंत्री तथा आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए गठित सात सदस्यीय मंत्री समिति के अध्यक्ष नीतिन पटेल के बंद पड़े निजी आवास पर भी हमले की सूचना है। उधर छूटने के बार हार्दिक ने यहां पुलिस मुख्यालय के निकट कहा कि उनका आंदोलन यथावत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार शांति की इच्छा नहीं रखती। उधर मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री पटेल ने कहा कि उनके विभाग ने सभा स्थल पर कार्यवाही की अनुमति नहीं दी थी। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बडी संख्या में पुलिसकर्मियों ने जीएमडीसी मैदान में बने मंच पर धरने पर बैठे हार्दिक तथा उनके साथियों को जबरन वहां से उतार लिया।इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई पत्रकारों को भी चोटे आईं तथा उनके वाहन और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। उधर इस घटना के बाद महेसाणा में राज्य के गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल के निजी आवास पर पथराव और आगजनी की गई जबकि अहमदाबाद शहर में भूयंगेव तथा के के नगर के निकट दो बसों तथा सोला में एक पुलिस चौकी और एक अन्य बस में आग लगा दी गई। कुछ अन्य बसों में तोडफोड भी किया गया। शहर की सभी सिटी बसों को सडक से हटा लिया गया है।समिति के नेताओं ने कई स्थानों पर सड़क जाम कर दिया है। फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की गाडियों पर भी पथराव किया गया। शहर के कई इलाकों में पथराव तथा हंगामा हुआ। घाटलोडिया में के के नगर चार रास्ते के निकट पटेल समिति समर्थकों की भीड दो पुलिसकर्मियों को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को कई स्थानों पर आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। राज्य में कई स्थानों पर बसों और ट्रकों पर भी आग लगाने और सडक जाम करने की घटनाएं हुई हैं। कई स्थानों पर कल बंद का भी आहवान किया गया है।