बांग्लादेश आम चुनाव के लिए रविवार की सुबह मतदान शुरू हो गया है। इन चुनावों में जीत कर प्रधानमंत्री शेख हसीना के रिकॉर्ड चौथी बार देश की सत्ता संभालने की संभावना है। चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश में अवामी लीग और बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं।
खबर आई है कि चुनावी संबंधित हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों की मौत पुलिस की गोली से हुई। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताों के बीच हुई दो अलग-अलग झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई।
सेना के हजारों जवानों समेत छह लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार दे रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रमुख विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया (73) के जेल में होने की वजह से माना जा रहा है कि शेख हसीना (71) रिकॉर्ड चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। भारत के लिहाज से आवामी लीग की मुखिया शेख हसीना का प्रधानमंत्री बनना ज्यादा मुफीद माना जा रहा है, क्योंकि उनके कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है। वह लगातार तीन बार से प्रधानमंत्री हैं।
हालांकि, इस बार भी मुकाबला बांग्लादेश की दो बेगमों (हसीना और जिया) के बीच होगा। कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पार्टी के चुनाव लड़ने पर रोक है। उसके उम्मीदवार निदर्लीय चुनाव लड़ रहे है। चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है। हिंदुओं समेत दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। हाल में तीन हिंदू परिवारों के घरों को कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया था।
जेल में हैं बेगम खालिदा जिया
मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। उन्हें इसी साल 10 साल हुई है। जिया के चुनाव लड़ने पर रोक है। उनके बेटे तारिक रहमान भी लंदन में निर्वासन झेल रहे हैं। जिया की पार्टी ने पिछले आम चुनाव का बहिष्कार किया था।
बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार मृतक की जुबो लीग के महासचिव मोहम्मद बसीर उद्दीन के तौर पर हुई है। खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘घागरा यूनियन के रंगीपाड़ा में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे जुबो लीग और बीएनपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।’
अधिकारी ने बताया, ‘बसीर और 10 अन्य लोग झड़प में घायल हो गए थे। बसीर को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’ उपजिला अवामी लीग के महासचिव इरशाद मिया ने बताया कि घायलों को कावखाली उपजिला स्वास्थ्य परिसर में भर्ती कराया गया है।
299 सीट, 1848 उम्मीदवार
संसद में कुल 300 सीटें हैं। हालांकि, चुनाव 299 सीटों पर हो रहा है। रविवार को होने वाले संसदीय चुनाव में 10.41 करोड़ मतदाता 1,848 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के चरित्र को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। बीएनपी बीच में भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो वोटिंग पूरी होने तक चुनाव प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए।