स्पोर्ट्स
ऋषभ पंत बने इस रिकॉर्ड के किंग, धोनी समेत कई विकेटकीपरों को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। पंत किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इशांत ने नाथन लियोन को पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई। पंत का मौजूदा सीरीज में यह 20वां शिकार था और इस तरह वे किसी एक सीरीज में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने।पंत ने पूर्व विकेटकीपरों नरेन तम्हाने और सैयद किरमानी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों के ही नाम पर किसी सीरीज में सर्वाधिक 19-19 विकेट दर्ज थे। तम्हाने ने पाकिस्तान के खिलाफ 1954-55 में सात मैचों की सीरीज जबकि किरमानी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 1979-80 में छह मैचों की सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 17 शिकार के साथ एमएस धोनी काबिज हैं। धोनी ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार यह कमाल किया। इसके बाद 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने इसे दोहराया।
याद हो कि पंत ने एडिलेड में 11 कैच लेकर एबी डीविलियर्स और जैक रसेल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में ऋषभ पंत, एबी डीविलियर्स और जैक रसेल संयुक्त रूप से नंबर-1 पर बने हुए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है। यह टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत रही।