फीचर्डव्यापार

2018 में सबसे निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती की। जिससे पेट्रोल 2018 में सबसे निम्न स्तर पर आ गया है जबकि डीजल की कीमतें 23 पैसे कम होकर नौ महीने के निम्नतम स्तर पर आ गयी हैं। पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपये से घटकर 69.04 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 63.32 रुपये से 63.09 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

सिर्फ एक दिन को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार गिरावट जारी है और अब यह 2018 के सबसे निम्न स्तर पर आ गया है। डीजल मार्च के बाद निम्नतम स्तर पर है। पेट्रोल 18 अक्टूबर से लेकर अब तक 13.79 रुपये सस्ता हुआ जबकि इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपये गिरा है। चार अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान, दिल्ली में डीजल 75.45 रुपये लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर के उच्चतम स्तर पर था।

ईंधन के दाम 16 अगस्त से बढ़ना शुरू हुये थे। 16 अगस्त से चार अक्टूबर के बीच पेट्रोल 6.86 रुपये जबकि डीजल 6.73 रुपये बढ़ा। सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50-1.50 रुपये की कटौती की थी और पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा था।

इसके बाद पांच अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल में कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपये और डीजल 75.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद कच्चे तेल के दाम गिरने और रुपये में सुधार से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट रही।

ढाई महीने के दौरान, पेट्रोल सिर्फ एक दिन (18 दिसंबर को) 10 पैसे बढ़ा जबकि डीजल 17 और 18 दिसंबर को क्रमश: नौ और सात पैसे बढ़ा।उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कुछ और गिरावट हो सकती है।

Related Articles

Back to top button