5 स्टार होटल में मसाज ले रही विदेशी महिला का हुआ रेप
इंग्लैंड की एक महिला से चंडीगढ़ के एक होटल में रेप का मामला सामने आया है. करीब 50 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि स्पा में मसाज के दौरान स्टाफ ने ही उनके साथ रेप किया.
ब्रिटिश नागरिकता रखने वाली महिला की शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया है. पीड़िता 19 दिसंबर को चंडीगढ़ आई थी. वह अपने साथी के साथ होटल में रुकी थी. उनका आरोप है कि उनके साथ स्पा के कर्मचारी ने तब रेप किया , जब वे फुट स्पा सेवा के लिए स्पा में गई थी.
पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की उम्र 28 साल है. घटना 20 दिसंबर की है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने पुरुष पार्टनर के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. महिला ने पुलिस से कहा कि आरोपी ने उसे बिना इजाजत गलत तरीके से छुआ. उनके साथी को मसाज करने के बाद आरोपी ने महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने होटल ऑथोरिटी को घटना के दिन ही शिकायत की थी, लेकिन पुलिस के पास औपचारिक शिकायत शिमला ट्रिप से लौटने के बाद 27 दिसंबर को की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया- ‘मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पर रेप की धाराएं दर्ज की गई हैं और वह फरार है. यह होटल चेन चंडीगढ़ के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क इलाके में स्थित है.’