दस्तक-विशेष

राशिनुसार बांधे भाई को राखी बना रहेगा बेशुमार प्यार

rakhiरक्षाबंधन  परंपरा ही नहीं, बहन का प्यार व भाई से रक्षा के वचन का पर्व है। इंद्र की पत्नी ने इंद्र को ही राखी बांधी थी। यम को उनकी बहन यमुना ने। लक्ष्मी जी ने राजा बली को। द्रौपदी ने श्री कृष्ण के हाथ में चोट लगने पर साड़ी का पल्लू बांधा था और इस पर्व पर वचन लिया। चीरहरण के समय भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की। चित्तौड़ की महारानी करमावती ने हुमायूं को चांदी की राखी भेजी थी। सिकंदर को राजा पुरु की पत्नी ने राखी बांधी थी। राखी बहन की रक्षा का वचन होता है कि जब-जब बहन पर संकट के बादल हों, तब-तब भाई यथासंभव उसकी रक्षा करें। ज्योतिष के अनुसार अपने भाई की राशिनुसार राखी खरीदी जाए तो वह सूत्र भाई के लिए कल्याणकारी सिद्ध होता है।
रंग का चयन
मेष राशि : मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें। संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।
बृषभ : सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिल्वर रंग की राखी बांधें। रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
मिथुन : हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांपें हरे धागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।
कर्क : चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद या क्रीम रंग के धागों से बनी मोतियों वाली राखी भैया का मन सदा शांत रखेगी।
सिंह : गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवद्र्धन करेगा।
कन्या : हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।
तुला : शुक्र का रंग फिरोजी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख- समृद्धि बढ़ेगी।
वृश्चिक : यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिए लाल, गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।
धनु : गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।
मकर : ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढांपें, नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।
कुंभ : आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।
मीन : हल्दी का तिलक, लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।

Related Articles

Back to top button