बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMC) चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि पहले मध्यप्रदेश फिर राजस्थान और अब कर्नाटक में बीजेपी की हैट्रिक लगी है। बीजेपी का परचम एक बार फिर लहराया है। ताजा रुझान और नतीजों में बीजेपी 101, कांग्रेस 75, जेडीएस 14 और अन्य 8 सीटों पर आगे है। अमित शाह एक दिन पहले ही जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए थे। महानगर पालिका के 198 वार्डों में 25 अगस्त को वोटिंग हुई थी। इसमें 1121 कैंडिडेट्स मैदान में थे।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी की जीत पर कहा कि बीजेपी की हैट्रिक के बाद कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए। उधर, बीजेपी महासचिव अनंत कुमार ने कहा, ”जनता ने बेंगलुरु में बीजेपी को क्लियर मेंडेट दिया है। इसके लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है।” निकाय चुनाव में मिली शानदार जीत से बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और बेंगलुरु के अगल-अलग इलाकों में जमकर जश्न मनाया जा रहा है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन और राजस्थान में भी निकाय चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। अब कांग्रेस की सरकार वाले कर्नाटक में भी बीजेपी का परचम लहराता हुआ दिख रहा है। तीनों मौके पर कांग्रेस कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।