BARC में काम करने का बेहतर मौका, ऐसे मिलेगी नौकरी
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) और डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स को नौकरी पाने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
भर्ती में साइंटिफिक ऑफिसर (ग्रुप-ए) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह एक अकेडमिक प्रोग्राम के माध्यम से किया जाएगा. अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 31 जनवरी 2019 से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
– उम्मीदवारों का चयन सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
– वहीं उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा और यह टेस्ट मार्च 2019 में होगा.
रिक्रूटमेंट प्रक्रिया
– इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक साल का कोर्स होगा और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और फिजिक्स पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए दो साल का डीएई ग्रेजुएट फैलोशिप स्कीम है.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.barconlineexam.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.