अन्तर्राष्ट्रीय
भ्रष्टाचार मामले में मिली सजा को चुनौती देंगे पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ
पाकिस्तान के अपदस्थ (अब पूर्व) प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में खुद को भ्रष्टाचार के लिए दी गई 7 साल की सजा को चुनौती देने का निर्णय लिया है। उनके वकील ने रविवार को बताया कि नवाज इस मामले में इसी सप्ताह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। पिछले सोमवार को इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने 68 वर्षीय शरीफ को अल-अजीजिया मामले में 7 साल जेल की सजा दी थी, लेकिन फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट केस में बरी कर दिया था।
जवाबदेही अदालत ने शरीफ पर 25 लाख डॉलर और 15 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया था। शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने रविवार का कहा, हमने इस निर्णय के खिलाफ याचिका का ड्राफ्ट लगभग तैयार कर लिया है और हम इसी सप्ताह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल करेंगे। ख्वाजा ने कहा, हमें हाईकोर्ट से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि जवाबदेही अदालत के निर्णय में कई तरह के झोल हैं। शरीफ की कानूनी टीम ने शनिवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में उनसे मिलकर इस निर्णय पर विचार-विमर्श भी किया। इसके बाद टीम के सदस्य शरीफ के रायविंद स्थित जाति उमरा आवास भी पहुंचे और उनकी बेटी मरियम नवाज से भी सलाह की।