फीस के मामले में कोई समझौता नहीं, मुझे पता है कितनी काबिल हूं: दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली । बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अपनी फिल्मों के लिए मेल एक्टर से भी ज्यादा फीस लेती हैं। दीपिका ने कहा, ”यह इस पर निर्भर करता है कि एक अभिनेता को कितना पैसा मिल रहा है। सबको पता है कि किसको कितना पैसा मिलता है और मैं ऐसे में भ्रम का शिकार नहीं होती हूं।” दीपिका ने आगे कहा, ”मुझे भी इस बारे में पता है कि मैं कितनी काबिल हूं। मुझे यह भी पता है कि तीनों खान या रणवीर, वरुण जैसे न्यू कमर्स की तुलना में मैं कितनी लायक हूं। मुझे पता है कि मैं कहां खड़ी हूं।” उन्होंने कहा कि फिल्म की प्रोडेक्शन कॉस्ट को लेकर भी जानकारी है।
यदि किसी भी फिल्म की लागत कम है तो पैसों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती लेकिन अच्छे बजट की फिल्म में अपनी फीस कम करने के बारे में सोचती भी नहीं। दीपिका ने कहा कि अगर कोई डायरेक्टर कहता है कि वो हिरोइन के लिए सिर्फ इसलिए कम फीस दे रहा हैं कि फिल्म में लीड एक्टर रणबीर कपूर हैं और उन्हें ज्यादा फीस देनी है, तो ऐसा नहीं चलेगा। इस तरह के मामलों में वह समझौता नहीं करेंगी। फिल्म में अगर एक्टर और एक्ट्रेस ने बराबर मेहनत की है तो उन्हें फीस भी बराबर मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह ने हाल ही में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे। दीपिका और रनवीर सिंह की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दोनों की जोड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म ”गोलियों की लीला राम लीला” रही। उसके बाद ”बाजीराव मस्तानी” और इस साल के 2018 में 25 जनवरी को आई फिल्म ‘पद्मावत’ थी। हालांकि ”पद्मावत” को रिलीज को लेकर लंबा विवाद चला था। इस फिल्म में रनवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था और दीपिका ने पद्मावती का। पद्मावती के किरदार को दीपिका ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया था।