राष्ट्रीय

नए साल के पहले दिन भारत में पैदा होंगे सबसे अधिक बच्चे


नई दिल्ली : भारत 21वीं सदी में दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा, यह भविष्यवाणी जल्द ही सच होने वाली है और हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत में नए साल के पहले ही दिन करीब 69 हजार 944 बच्चों का जन्म होने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर के 18 प्रतिशत बच्चों का जन्म अकेले भारत में नए साल के पहले दिन होगा। संयुक्त राष्ट्र ने जो डेटा एकत्र किया है उसके मुताबिक नए साल के पहले दिन सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होने के मामले में भारत पहले नंबर पर है जहां 69 हजार 944 बच्चों का जन्म होने की बात कही जा रही है। उसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है जहां 44 हजार 940 बच्चे और फिर तीसरे नंबर पर नाइजीरिया है जहां 25 हजार 685 बच्चों का नए साल के पहले दिन जन्म होने की बात कही जा रही है। यूनीसेफ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली यासमीन अली हक ने कहा, इस नए साल के मौके पर हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने लड़के और लड़की के हर अधिकारों की पूर्ति करेंगे जिसमें सबसे पहला और सबसे अहम अधिकार है जीवित रहने का अधिकार। हक ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हमें लोकल हेल्थ वर्क्स को और ज्यादा ट्रेनिंग देने की जरूरत है ताकि नवजात बच्चा सही और सुरक्षित हाथों में रहे।

नए साल के पहले सबसे ज्यादा पैदा होने वाले बच्चों की लिस्ट में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान चौथे नंबर पर है जहां 15 हजार 112 बच्चे पैदा होने की बात कही जा रही है। पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया है जहां 13 हजार 256 बच्चे पैदा होने की बात कही जा रही है। भारत की जनसंख्या इस वक्त 1.3 बिलियन यानी 130 करोड़ है और चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र की मानें तो भारत की जनसंख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उस लिहाज से साल 2024 में भारत की जनसंख्या चीन को पार कर जाएगी। यानी महज अगले 5 साल में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा।

Related Articles

Back to top button