इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp
1.5 अरब ऐक्टिव यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ मोबाइल फोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इसका ऐलान काफी पहले ही किया था और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 रखी गई थी. 1 जनवरी 2019 से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp बंद कर दिया गया है.
वॉट्सऐप बंद करने के पीछे कंपनी का लॉजिक ये है कि अब ये डिवाइस पुराने हो चुके हैं. इसलिए वॉट्सऐप में दी गई सिक्योरिटी और नए फीचर्स को ये सपोर्ट नहीं करते. चूंकि इनमें अब सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच भी नहीं मिलता है, इसलिए अब ये वॉट्सऐप चलाने लायक नहीं हैं.
आपको हमने पहले भी बताया है कि Nokia S40 पर चलने वाले मोबाइल फोन्स से वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद किया गया है. इससे पहले कंपनी ने BlackBerry 10 और Windows मोबाइल ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स से WhatsApp का सपोर्ट बंद किया था. इस साल के आखिर से Android Gingerbread पर चलने वाले स्मार्टफोन्स से भी WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि नोकिया को फिनलैंड की ही कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने खरीद लिया है और कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स बनाती है. अब नोकिया के S40 या फिर किसी दूसरे ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स नहीं आते हैं. लिस्ट में जितने भी डिवाइस के नाम हैं इनका प्रोडक्शन और बिक्री काफी पहले ही बंद हो चुकी है. हालांकि कुछ यूजर्स हैं जो अब भी इन मोबाइल फोन को यूज करते हैं.
ये है पूरी लिस्ट जिनमें से WhatsApp का सपोर्ट खत्म कर लिया गया है.
Nokia 206 Single SIM
Nokia 206 Dual SIM
Nokia 208
Nokia 301 Single SIM Chat Edition
Nokia 301 Dual SIM Chat Edition
Nokia 515
Nokia Asha 201
Nokia Asha 205 Chat Edition
Nokia Asha 210
Nokia Asha 230 Single SIM
Nokia Asha 230 Dual SIM
Nokia Asha 300
Nokia Asha 302
Nokia Asha 303
Nokia Asha 305
Nokia Asha 306
Nokia Asha 308
Nokia Asha 309
Nokia Asha 310
Nokia Asha 311
Nokia Asha 500
Nokia Asha 501
Nokia Asha 502
Nokia Asha 503
Nokia C3-00
Nokia C3-01
Nokia X2-00
Nokia X2-01
Nokia X3-02
Nokia X3-02.5