नौकरी के नाम पर महिला से मेरठ में गैंगरेप
मेरठ : दिल्ली की रहने वाली एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर घंटाघर क्षेत्र में बुलाकर तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया और ऑफिस में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। दरिंदगी के दौरान आरोपी, महिला को लगातार नशे का इंजेक्शन लगाते रहे। देर रात उसे घंटाघर क्षेत्र में एक दुकान के बाहर फेंककर आरोपी फरार हो गए। किसी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह होश में आने के बाद जब महिला ने आपबीती सुनाई तो भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से लोहियानगर की रहने वाली है। छह साल पहले उसकी शादी दिल्ली के भजनपुरा निवासी युवक से हुई थी। सात माह पहले पति की मौत के बाद से वह परेशान चल रही थी। कुछ दिनों से वह मेरठ में अपने भाई के यहां आई हुई थी। छह दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया और नौकरी दिलाने की बात कही।
सोमवार शाम फिर फोन आया और उसे मंगलवार सुबह इंटरव्यू के लिए घंटाघर क्षेत्र में बुलाया गया। जब वह घंटाघर पहुंची तो यहां उसे सलमान उर्फ जावेद नामक व्यक्ति मिला। उसने एक दुकान पर उसे लस्सी पिलाई। लस्सी पीते ही वह बेहोश हो गई तो आरोपी उसे किसी ऑफिस में ले आए। दोपहर 12 बजे से लेकर रात तक आरोपी और उसके दो साथियों ने उसके साथ हैवानियत की। उसे लगातार इंजेक्शन लगाकर बेहोश रखा। रात करीब 11 बजे महिला को घंटाघर के पास एक दुकान के बाहर फेंककर आरोपी फरार हो गए। महिला को बेहोश देख एक व्यक्ति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह होश में आने के बाद पीडि़ता ने आपबीती सुनाई। घटना का पता लगने पर भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, विवेक वाजेपयी, दीपक शर्मा, अजय गुप्ता आदि जिला अस्पताल पहुंचे और पीडि़ता से बातचीत की। भाजपाइयों के हंगामे के बाद एसएसपी, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद देहली गेट थाने में तीन आरोपियों सलमान उर्फ जावेद, आबिद और भूरा के खिलाफ गैंगरेप, एससीएसटी एक्ट, जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।