बदायूं में दो किशोरियों के साथ हुआ बलात्कार
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं के अलग-अलग इलाकों में दो किशोरियों के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार यादव ने आज यहां बताया कि मूसाझाग क्षेत्र के मोहसमपुर गांव में शौच क्रिया के लिए जा रही एक किशोरी को गांव के ही एक युवक ने तंमचे का भय दिखाकर रोक लिया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पहले तो पीड़ित के परिजनों को टरकाने का प्रयास किया मगर पुलिस के आला अधिकारियों के दखल पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एक अन्य घटना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सैद सराय में हुई जहां कल मध्य रात्रि गांव के तीन दबंग युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। किशोरी गंभीर हालत में आज सुबह जंगल मिली। उन्होने कहा कि दोनों किशोरियों का आज मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।