राम मंदिर के सवाल पर सीएम योगी उठकर चल दिए
सोहराबुद्दीन हत्या मामले में आए कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ लागातार हमलावर रुख अपनाए हुए है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर करारा हमला बोलाहै. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस एक आतंकी के लिए लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने में पूरी ताकत लगा दी. इस दौरान सीएम योगी राम मंदिर निर्माण पर पीएम मोदी के रुख वालेसवाल का बिना जवाब दिए उठकर चलते बने.
योगी ने कहा, ‘कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ साजिश करके उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाया. कांग्रेस ऐसे व्यक्ति के पक्ष में बोल रही है जिसने देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ समझौता करने की कोशिश की और अमित शाह को जेल भिजवाया. इसके बावजूद अमित शाहने उस समय निष्पक्ष जांच की मांग की थी. हालांकि, अब साफ हो गया है कि वह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित और साजिशन किया गया था.’
सीएम योगी ने कहा, ‘कांग्रेस अपनी देश-विरोधी गतिविधियों के कारण रोज बेनकाब हो रही है. सीबीआई कोर्ट ने सोहराबुद्दीन हत्या मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य को क्लीन चिट दे दी है.’ उन्होंने कहा कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और मुंबई हाई कोर्ट भी अमितशाह को क्लीन चिट दे चुकी है. योगी ने कहा कि 2007 में गुजरात चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निराधार आरोपों के साथ निशाना साधना शुरू कर दिया था.
योगी ने कहा, ‘देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के द्वारा जिस तरह से देश के उभरते महानुभावों के लिए षड्यंत्र रचा गया यह अपने आप में एक शर्मनाक है. न्यायालय ने एक बार फिर से कांग्रेस का भंडा फोड़ने का काम किया है. कांग्रेस भ्रष्टाचार के साथ राजनीतिक षड्यंत्ररचने का काम करती रही है, साथ ही संविधान का गला घोंटने का काम करती रही है. कांग्रेस के काले अध्याय को एक बार फिर से जनता के सामने लाया गया है. कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘देश की जनता को कांग्रेस के असली रूप को समझना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करती रही है. गुजरात के विकास और सुशासन के मॉडल को कांग्रेस ने एक षड्यंत्र के द्वारा मिटाने की कोशिश की थी. मैं श्री राहुल गांधी से कहनाचाहता हूं कि वो देश की जनता के सामने आकर उनसे माफी मांगें. कांग्रेस सिखों का कत्लेआम करने वालों को हमेशा बचाती रही है इसके लिए भी राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए.’
योगी बोले, ‘कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ हमेशा समझौता करती रही है, रक्षा सौदे में घोटाले करना यही मकसद रहा है. एक आतंकवादी की पैरवी न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है बल्कि शर्मनाक भी है.’