बीएसएनवी इंटर कॉलेज वार्षिक एथलेटिक्स: सूरज कश्यप ने भरा सबसे तेज फर्राटा
लखनऊ: सूरज कश्यप ने बीएसएनवी इंटर कॉलेज की 62वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए फर्राटा चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्र ने बप्पा श्री नारायण वोकेशन इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर किया. इस अवसर पर बीएसएनवी स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल विशिष्ट अतिथि थे. विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक कृष्णमोहन मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि प्रधानाचार्य अनुराग ने सभी अतिथियों का स्वागत व प्रतिभागियों का स्वागत किया.
पहले दिन के परिणाम:- 400 मीटर दौड़ बी डिवीजन (क्लास 9 व 10):-प्रथम: आकाश यादव (क्लास 10), द्वितीय: अमित कुमार (क्लास 10), तृतीय: रोहित कुमार (क्लास 9), गोला फेंक ए डिवीजन (क्लास 11 व 12):-प्रथम: शौर्य श्रीवास्तव (क्लास 11), द्वितीय: सत्यकेतु गुप्ता (क्लास 11), तृतीय: आनन्द कुमार (क्लास 12) , 100 मीटर दौड़ सी डिवीजन (क्लास 7व 8):- प्रथम: सूरज कश्यप (क्लास 8), द्वितीय:बृजेश मिश्र (क्लास 8), तृतीय: प्रयागराज चौहान (क्लास 8), गोला फेंक बी डिवीजन (क्लास 9 व 10):-प्रथम: आकाश यादव (क्लास 9), द्वितीय: अंकुर (क्लास 10), तृतीय: मोहम्मद फैजल (क्लास 10), ऊँची कूद ए डिवीजन:- प्रथम: अमित सिंह (क्लास 11), द्वितीय: अरुण सिंह (क्लास 11), तृतीय: प्रभात कुमार (क्लास 11) , ऊँची कूद बी डिवीजन:- प्रथम: अमित कुमार (क्लास 10), द्वितीय: अंकुर (क्लास 10), तृतीय: फैज़ल (क्लास 10).