पीबीएल: बेंगलुरू ने दिल्ली को 2-1 से दी मात, श्रीकांत ने दिखाया कमाल
अहमदाबाद। किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां द एरेना बाई ट्रांसस्टेडियम में शुरु हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे संस्करण के चौथे चरण में बेंगलुरू रैप्टर्स टीम को दिल्ली डैशर्स के खिलाफ 2-1 से जीत दिला दी. श्रीकांत ने पुरुष एकल मैच में दिल्ली के टामी सुगियार्तो को हराया. इससे पहले, हालांकि नाटकीय घटनाक्रम में दिल्ली और बेंगलुरू की टीमें अपना-अपना ट्रम्प मैच हार गईं और इस कारण स्कोर 0-0 हो गया. इसके बाद श्रीकांत ने सुगियार्तो को हराते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
दिन का पहला मुकाबला लीग में खेल रहे दो भारतीय पुरुष खिलाड़ियों दिल्ली के एचएस प्रणय और बेंगलुरू के बीएस प्रणीत के बीच हुआ जो प्रणय का ट्रम्प मैच था. प्रणीत ने पहला गेम 15-12 से जीतकर शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन प्रणय ने दूसरा गेम 15-14 से अपने नाम कर हिसाब बराबर कर लिया. निर्णायक गेम में हालांकि प्रणीत ने 15-13 से जीत हासिल कर अपनी टीम का खाता खोला जबकि ट्रम्प मैच हारने के कारण दिल्ला का स्कोर -1 हो गया.
दिल्ली और बेंगलुरू की टीमें अपना-अपना ट्रम्प मैच हारीं
दिन का दूसरा मुकाबला मिश्रित युगल था, जो बेंगलुरू के लिए ट्रम्प मैच था और इसमें दिल्ली के मानेपोंग जोंगजीत और इवगेनिया कोसेत्सकाया तथा बेंगलुरू के मार्कस इलीस और लारेन स्मिथ के बीच सामना हुआ. जोंगजीत और इवगेनिया ने यह मैच 15-13, 15-9 से जीतते हुए हिसाब बराबर कर लिया. अब स्कोर 0-0 हो चुका था. दिल्ली ने जहां एक अंक हासिल कर अपना स्कोर -1 से 0 किया वहीं बेंगलुरू को एक अंक का नुकसान हुआ. उसका स्कोर भी 0 हो गया.
अब तीसरा मुकाबला काफी अहम हो गया. इस पुरुष एकल मैच में दिल्ली के टामी सुगियार्तो ने बेंगलुरू के कप्तान और स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सामना किया. श्रीकांत ने पहला गेम 15-6 से जीतकर अच्छा संकेत दिया लेकिन टामी ने दूसरा गेम 15-12 से जीतकर मुकाबले को वहीं लाकर खड़ा कर दिया, जहां वह शुरू हुआ था. श्रीकांत ने अपना संयम नहीं खोया और तीसरा गेम 15-10 से जीतते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
दिन के चौथे महिला एकल मुकाबले में जिसमें बेंगलुरू की वू थी थ्रांग ने दिल्ली की ली चिया ह्सिन को 12-15, 15-3 और 15-8 से हराया जिससे बेंगलुरू की टीम ने मैच में अजेय बढ़त बना ली. वही पांचवे पुरुष युगल मुकाबले में दिल्ली के चाए बियाओ और जोंगजीत ने बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 15-7, 11-15, 15-14 से हराया.