शनिदेव को करना है प्रसन्न तो शुक्रवार की रात कर लें ये तैयारी, बन जाएगी बात
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/b10783293c3a74e675316b3cf6451a99.jpg)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस पर भी शनि (Lord Shani) की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव होता है, उस व्यक्ति को इस दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार परेशानियां बहुत बढ़ जाती हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिला पाती।
शनिदेव (Lord Shani) से संबंधित दोष दूर करने के लिए शनिवार विशेष दिन है। इस दिन कुछ खास उपाय कर शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है। शनिवार को नहाने के पानी में कुछ चीजें डालकर स्नान किया जाए तो सभी प्रकार के शनि दोष दूर हो सकते हैं। जानिए क्या है ये उपाय…
शनिवार से एक दिन पहले यानी शुक्रवार की रात को एक बर्तन में साफ पानी लेकर उसमें काले तिल, काली उड़द, लौंग और नीले लाजवंती के फूल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालकर छोड़ दें। अगले दिन सुबह यानी शनिवार को उस पानी को छान लें और अपने नहाने के पानी मे मिला लें।
उस अभिमंत्रित पानी से नहाते समय नीचे लिखे मंत्र बोलते रहें-
ऊं शं शनैश्चराय नम:, ऊं प्रां प्रीं प्रौं सं: शनिश्चराय नम:
ऊं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।।
इस तरह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर घर में ही या शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करें। शनिदेव को उड़द की दाल की खिचड़ी का भोग लगाएं। इस तरह हर शनिवार को अभिमंत्रित जल से स्नान करके शनिदेव की पूजा करने से शनि दोष दूर हो सकता है।