लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच व्योम गुप्ता (15 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से जयपुरिया क्रिकेट क्लब (जेसीसी) ने अंडर-14 मेधज फ्रेंडशिप क्रिकेट कप में शुक्रवार को शाकुम्बरी क्रिकेट क्लब (एससीसी) को 75 रन से मात दी. मल्टी एक्टिविटी ग्राउंड के मैदान पर हुए मैच में जयपुरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश चौरसिया (28), व्योम गुप्ता व आलोकिक टंडन (15-15 रन) की पारी से निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट खोकर 160 रन बनाए.
एससीसी से हार्दिक वर्मा ने दो विकेट चटकाए. जवाब में एससीसी लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.1 ओवर में 85 रन पर ही सिमट गयी. हार्दिक वर्मा (नाबाद 16), अभ्युदय (13) और शिवांशु शर्मा (13) ही टिक कर खेल सके जबकि अन्य दहाई का आंकड़ा भी पार न कर सके. जेसीसी से व्योम ने तीन और दिव्यांश मिश्रा ने दो विकेट चटकाए.
शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्राफी: मुनीन्द्र की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका एलसीए
लखनऊ: मैन ऑफ द मैच मुनीन्द्र मौर्या (तीन विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे साउंड इमेजेज ने शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में लखनऊ क्रिकेट अकाडमी को 6 विकेट से हराया.
एलडीए स्टेडियम पर शौर्य सिंह (32) और अभिनव कुशवाहा (30) की पारियों से लखनऊ क्रिकेट अकाडमी ने 39.5 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. साउंड इमेजेज से मुनीन्द्र मौर्या ने आठ ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इतेश सिंह और आकाश कुमार को दो-दो विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउंड इमेजेज ने अदील (नाबाद 29 रन), ,नीलेन्द्र प्रताप सिंह और अभय प्रताप सिंह (20-20 रन) और मुनीन्द्र मौर्या (नाबाद 19) की पारियों से 24.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. लखनऊ अकाडमी से राजीव यादव ने दो विकेट झटके. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मुनीन्द्र मैन ऑफ द मैच चुने गए.