लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक पांडेय (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से लखनऊ कोल्ट्स ने बीबी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में लाइफ केयर क्लब को तीन विकेट से हराकर जीता. माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर लाइफ केयर के कप्तान रोहित गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरूआत खराब रही और शीर्ष पांच बल्लेबाज 53 रन के कुलयोग पर पवेलियन लौट गए जबकि पूरी टीम 31.5 ओवर में 122 रन पर आलआउट हो गयी.
लाइफ केयर क्लब को तीन विकेट से हराया
हालांकि मध्यक्रम में मुकुल शर्मा (31) रन बनाये और आकाश उपाध्याय (18) और कुल प्रताप (17) ने भी टिक कर खेला. लखनऊ कोल्ट्स से अभिषेक ने 24 रन देकर तीन और विनय मिश्रा ने 27 देकर दो विकेट झटके। जवाब में भूषण मिश्रा (32), अनुराग पात्रा (23) और अजय सिंह बिष्ट (नाबाद 14) की पारी से लखनऊ कोल्ट्स ने 25.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन का लक्ष्य पा लिया. भूषण मिश्रा और अनुराग पात्रा ने चौथे विकेट की साझेदारी में 51 रन जोड़ कर टीम की जीत की नींव रखी. लाइफ केयर से प्रशांत सिंह, सुनील रावत, गौरव त्रिपाठी, आदित्य सिंह और श्याम नारायण ने एक-एक विकेट लिए. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव खलीक खान और जिला अंपायर एंड स्कोरर एसोसिएशन के चेयरमैन नईम चिश्ती ने पुरस्कार वितरित किये.
स्पेशल प्राइज: मैन ऑफ द सीरीज सीरीज ऋषभ शर्मा (पैंथर क्लब)- 205 रन,13 विकेट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिषेक कुमार सैनी (लखनऊ कोल्ट्स) 178 रन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विमल सिंह (आर्यवर्त अकाडमी)