जीवनशैलीपर्यटन

बर्फबारी से सफेद हुई पूरी घाटी, सैलानी ऐसे उठा रहे मौसम का लुत्फ

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दोपहर बाद से ही पूरी घाटी में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर में औसत 25.2 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. शहर में तापमान माइनस 1.3 डिग्री पहुंच गया है.

गुलमर्ग के फेमस स्काई रिसॉर्ट में 2 फीट बर्फबारी हुई है जहां तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे पहुंच गया है. वहीं पहलगाम के रिसॉर्ट में 40 सेमी बर्फबारी हुई है.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है. इतना ही नहीं, लद्दाख क्षेत्र में भी बर्फबारी हो रही है. लेह में माइनस 8 डिग्री जबकि कारगिल में माइनस 15.6 डिग्री तापमान पहुंच गया. भारी बर्फबारी से टूरिज्म से जुड़े लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं. श्रीनगर में पहले से मौजूद कई टूरिस्ट ने अपने ट्रिप का वक्त बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है. दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.

Related Articles

Back to top button