आरक्षण समाप्त करने के लिए नहीं किया आंदोलन: हार्दिक पटेल
अहमदाबाद। गुजरात में पटेल समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी और गुर्जरों से मदद मांगने का फैसला किया। उन्होंने इस मुददे पर बातचीत की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पटेल समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग :ओबीसी: श्रेणी में शामिल कराना है, ना कि आरक्षण प्रणाली को समाप्त कराना। बी कॉम तक पढ़ाई कर चुके 22 साल के हार्दिक ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें सफलता नहीं मिलती आंदोलन को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं गुर्जर आंदोलन के नेताओं से मिलने दिल्ली जा रहा हूं और गुजरात में अपने आंदोलन को तेज करने के लिए उनकी मदद मांगूंगा।
क्या वह आरक्षण आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं, इस सवाल पर हार्दिक ने कहा, इस बारे में कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। हालांकि समय बताएगा। देखते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, हमारा एकमात्र उद्देश्य ओबीसी श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल कराना है। हम तब तक नहीं मानेंगे, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती।
जब हार्दिक से पूछा गया कि अगर पटेलों को ओबीसी श्रेणी में शामिल नहीं किया जाता तो क्या आरक्षण व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर देनी चाहिए तो उन्होंने कहा, हम यह नहीं चाहते कि आरक्षण व्यवस्था समाप्त हो जाए, जैसी कि बात हो रही है। हम केवल पटेलों के लिए ओबीसी आरक्षण चाहते हैं। गुजरात में पटेल या पाटीदार समुदाय मूलरूप से कृषक वर्ग है, जिनका राज्य में प्रभुत्व है और पिछले 25 साल से इन्हें राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का समर्थक माना जाता है। हार्दिक ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में कमल नहीं खिलेगा।