स्पोर्ट्स

AUSvIND: खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल हुआ रद्द

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया। पहली पारी में भारत के 622 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर पैट कमिंस (25) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 79 रन बनाए।

AUSvIND: खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल हुआ रद्दवहीं, गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुए। कुलदीप ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा के खाते में भी दो विकेट आए। वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

पहला सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। दूसरे दिन के स्कोर 24 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी पहली पारी को दिशा देने में लगे हुए हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई। कुलदीप ने उस्मान ख्वाजा को मिडविकेट पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा कर पवेलियन वापस भेजा। ख्वाजा ने 71 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 27 रनों की पारी खेली।

इसके बाद लबुशान और मार्कस हैरिस की साझेदारी को तोड़े में कामयाब हुए स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा। जडेजा ने लंच के बाद अपने दूसरे ही ओवर में मार्कस हैरिस (79) को बोल्ड को क्रीज से चलता किया। शतक से चूके हैरिस ने इस पारी में कुल 8 चौके लगाए।

टीम इंडिया को तीसरी सफलता भी स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दिलाई। जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को महज 8 रन के स्कोर पर स्लिप पर खड़े उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।

बल्लेबाजी छोर संभाल रहे मर्नस लबुशान को पवेलियन का रास्ता दिखाया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने। शमी ने लबुशान (38) को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। शानदार फॉर्म में नजर आए लबुशान ने पारी में सात चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा। टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हेड को 20 रन के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। इस तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पहली पारी में पवेलियन पहुंची।

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टिम पेन भी भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए। टिम पेन (5) कुलदीप यादव की गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।

इससे पहले भारत ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। चेतेश्वर पुजारा विदेश में अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसा रहा दूसरा दिन

चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159*) के रिकॉर्ड शतक और मयंक अग्रवाल (77) व रवींद्र जडेजा (81) की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी 167.2 ओवर में 622/7 के स्कोर पर घोषित की।

जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए। मार्कस हैरिस 19* और उस्मान ख्वाजा 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेजबान टीम अभी भारत के स्कोर से 598 रन पीछे था जबकि उसके सभी विकेट शेष थे।

टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को हनुमा विहारी के रूप में पहला झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया को फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने यह अहम सफलता दिलाई। 42 रन के निजी स्कोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हनुमा विहार मार्नस लैबुशेन के हाथों धरे गए।

इसके बाद पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 400 रन के पार लगाया। पुजारा दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंच चुके थे, लेकिन नाथन लियोन की एक गेंद ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने अपनी मैराथन पारी में 373 गेंदों का सामना किया और 22 चौकों की मदद से 193 रन बनाए। पुजारा ने 9 घंटे सात मिनट क्रीज पर बिताते हुए यह पारी खेली। लियोन ने अपनी ही गेंद पर पुजारा का कैच लपका।

यहां से पंत और जडेजा ने मोर्चा संभाला और कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पंत ने इस बीच लियोन द्वारा किए पारी के 132वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 82 गेंदों में चार चौकों की मदद से पचासा पूरा किया।

दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट्स खेले। फिर पंत ने 137 गेंदों में 8 चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने लैबुशान द्वारा किए पारी के 150वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

जडेजा भी अपने रंग में नजर आए और उन्होंने लियोन द्वारा किए पारी के 159वें ओवर की चौथी गेंद लेकर अपने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 89 गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद से पचासा पूरा किया।

पंत ने इसके बाद अपने 150 रन पूरे किए और जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी भी की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 204 रन जोड़े। लियोन की गेंद पर बोल्ड होकर जडेजा की पारी का अंत हुआ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी की घोषणा कर दी। पंत ने 189 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन बनाए। जडेजा ने 114 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह पहला मौका है जब मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन पारियां घोषित की हो।

ऐसा रहा टेस्ट मैच का पहला दिन

चेतेश्वर पुजारा ने पारी के 102वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए। पुजारा पांचवे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। पुजारा के 150 रन के साथ ही विहारी के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 77, कप्तान विराट कोहली ने 23 तो उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद बाद ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा सरीखे खिलाड़ियों को भी बल्लेबाजी के लिए आना है।

पहले दिन टीम इंडिया के केवल 4 विकेट गिरे। टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड ने केएल राहुल को (9) के निजी स्कोर पर कप्तान टिम पेन के हाथों आउट कराया, जिसके बाद पुजारा और मयंक की 116 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को मजबूती दी।

मयंक ने 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। मगर अपने करियर का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के बाद वे नाथन लियोन की गेंद पर अपना आसान कैच दे बैठेे। इसके बाद कप्तान विराट (23) और अजिंक्य रहाणे ज्यादा देर पुजारा का साथ नहीं दे सके, लेकिन दिन के अंत तक हनुमा विहारी के साथ मिलकर पुजारा ने अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम का स्कोर भी दिन का खेल खत्म होने से पहले 303 रन कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज हुए। उन्हें दो विकेट मिला।  वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लियोन को एक-एक सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button