पपीता ही नहीं इसका छिलका भी बहुत काम का होता है। पपीते के छिलकों में alpha hydroxy acids होते हैं जो रूखी त्वचा को नमी देने का काम करता है और स्किन टोन में भी सुधार करता है। पपीते का छिलका टैनिंग और डैड स्किन को दूर करने के लिए भी फायदेमंद है। पपीते के छिलकों का पैक बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में छिलकों को पीस कर पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाएं। दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से फेसवॉश कर लें। आपकी सारी डेड स्किन और टैनिंग हट जाएगी।