कुलदीप यादव का एक नहीं दो-दो VIDEO हो रहे वायरल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/Kuldeep-Yadav-in-Rajkot-test.jpg)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया। पहली पारी में भारत के 622 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर पैट कमिंस (25) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 79 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट में चाइनामैन कुलदीप यादव ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन चोरों खाने चित हो गए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 69वां ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे।
BOWLED HIM! Straight through the gate from Yadav and Tim Paine is gone. Will the Aussies survive the day? https://t.co/dA2aYz8pAj #AUSvIND pic.twitter.com/qQmqRDTMm1
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) January 5, 2019
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की तीसरे दिन कुलदीप यादव ने कुछ ऐसा किया जो आपका भी दिल जीत लेगा। मैच के तीसरे दिन दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी पिंक डे टेस्ट के सम्मान में एकत्रित हुए थे। खिलाड़ियों के साथ कुछ नन्हें फैंस भी नजर आए। इस दौरान कुलदीप यादव एक बच्चे के गालों को प्यार से सहलाते नजर आए।
देखें वीडियो: