दिल्लीराष्ट्रीय

2जी पर जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी

2gनई दिल्ली (एजेंसी)। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे की जांच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंप दी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष पी.सी. चाको ने दी। रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को क्लीन चिट दी गई है  लेकिन तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा को आरोपी बताया है। यह रिपोर्ट 27 सितंबर को स्वीकार की गई थी। रिपोर्ट में कुछ विपक्षी सदस्यों की असहमति नोट्स भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक  रिपोर्ट में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अनुमान को गलत ठहराया गया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने इस प्रक्रिया में 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जाहिर किया था।

Related Articles

Back to top button