पटना : महागठबंधन की ‘स्वाभिमान रैली’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीड़ का स्वागत करते हुए कहा कि गांधी मैदान में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया कि अगर कोई हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाएगा, तो उसे हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान रैली के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि अधिग्रहण बिल पर झुकना पड़ा। नीतीश ने पीएम पर किसानों की जमीन छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को जबर्दस्त समर्थन मिला था, लेकिन पीएम को 14 महीनों तक बिहार की जनता की याद नहीं आई। फिर क्यों ठीक विधानसभा चुनाव के पहले पीएम को बिहार की याद आई। वहीं, महागठबंधन की ‘स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली धरती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग बिहार का डीएनए खराब बताते हैं, उन्हें शायद बिहार की जानकारी नहीं है। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार अपना एक चौथाई समय खत्म कर चुकी है, लेकिन उसने अभी तक किया क्या है। उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे लोगों का योगदान है। सोनिया ने कहा कि मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाकर देश से झूठे वादे किये हैं।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिहार की धरती वीरों की धरती है। यहां बड़े-बड़े संत भी पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़े-बड़े फैसले लिए गए है। शिवपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक साल पहले कुछ लोगों ने झूठा जादू किया था, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। हमें बिहार से परिवर्तन की शुरुआत करनी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में मुझसे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा कि बिहार की जनता को बता देना की गठबंधन को मजबूत करना है। शिवपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल विदेशों का दौरा करते हैं लेकिन देश के लिए कुछ लेकर नहीं आते हैं।