ऋचा चड्ढा के चेहरे पर है खुशी की लहर, ‘कैबरे’ जल्द होगी रिलीज
मुंबई: ऋचा चड्ढा इन दिनों बहुत खुश हैं। हो भी क्यों न! कुछ सालों से डिब्बाबंद उनकी फिल्म ‘कैबरे’ अब जल्द ही रिलीज होने वाली है। जाहिर है उनके चेहरे पर खुशी की लहर है, क्योंकि यह उनके लिए एक अहम फिल्म बन सकती है। इसमें ऋचा ने लीड रोल किया है। वैसे ‘गैंंग ऑफ वासेपुर’ से चर्चा में आई ऋचा ‘फुकरे’ की भोली पंजाबन और ‘रामलीला’ की रसीला जैसे किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी सशक्त पहचान बना चुकी हैं। अब पूजा भट्ट की ‘कैबरे’ उनके लिए एक नई उम्मीद बनी है। इस फिल्म में क्रिकेटर एस.श्रीसंत भी पहली बार नजर आने वाले हैं। जीरो फिगर में यकीन नहीं बहरहाल, ऋचा मानती हैं कि असल जीवन में वह बहुत रफ-टफ हैं। वह बताती हैं, ”मैं बहुत सख्त दिमाग की हूं, लेकिन मेरी लाइफस्टाइल में आपको एक जिंदादिली नजर आएगी। मैं सभी को आसानी से दोस्त बना लेती हूं, सभी के साथ प्यार से जीना चाहती हूं।” जहां तक फिटनेस का सवाल है तो ऋचा जीरो फिगर में जरा भी यकीन नहीं करती हैं।
वह बताती हैं, ”फिट रहने के लिए मेरे अपने तरीके हैं, पर इसके लिए खाना छोड़ना मेंरे लिए बिल्कुल संभव नहीं है। मैं नियमित व्यायाम करती हूं, जिम भी जाती हूं, ताकि खुद को फिट रख सकूं. योगा में भी मेरा पूरा यकीन है। मैं बैडमिंटन भी खेलती हूं।” खाने की हैं शौकीन ऋचा खाने की बेहद शौकीन हैं। वह फिलहाल वेजी हैं। इन दिनों हरी सब्जियां देखते ही वह खुश हो जाती हैं। दिल्ली का बुखारा और मुंबई का हक्कासन उनका प्रिय रेस्तरां है। वह कहती हैं, ”मैं बहुत फुडी हूं। इसलिए मुझे रोड साइड फुड का लुत्फ उठाने में कोई परेशानी नहीं होती है। दिल्ली के चांदनी चौक की मलाई चाट और मुंबई की सेव पुरी देखते ही मैं अपने आपको रोक नहीं पाती हूं। मेरी सुबह की शुरुआत बहुत सिंपल होती है। इस रुटीन को नए वर्ष में मैंने और इम्प्रूव किया है। मैं सुबह 8: 30 बजे उठ जाती हूं. सबसे पहले मैं एक ग्लास नींबू मिला गरम पानी पीती हूं। इसके बाद आंवले का जूस लेती हूं। नाश्ते में मुझे ड्राई फ्रूट पसंद है. मूड होने पर मैं टोस्ट और कोई फल खाती हूं। लंच में घर का खाना पसंद है, चावल खाना अच्छा लगता है। चावल न हो तो ब्रेड खाती हूं।हरी सब्जियां बहुत पसंद हैं।”