ज्ञान भंडार
फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना क्रिकेटः निशांत के हरफनमौला कमाल से आर्यवर्त अकादमी विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच निशांत सिंह (73 रन, दो विकेट) के हरफमौला प्रदर्शन से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को पांच विकेट से मात दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हुए मैच में केडी सिंह क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओेवर में सभी विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। टीम से शिवेंद्र सिंह (72) व प्रखर मिश्रा (32) ने उम्दा पारी खेली।
आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी से अभिषेक पाण्डेय व निशांत सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निशांत सिंह (नाबाद 73 रन, 93 गेंद, तीन चौके), जोएल माल्विन (48 रन, 41 गेंद, नौ चौके) व विशाल के. सिंह (24 रन, 27 गेंद, तीन चौके) की पारियां से 36.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
डायमंड क्लब की जीत में मेहताब का शतक
मैन ऑफ द मैच मेहताब अहमद शेख (101 रन चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से डायमंड क्रिकेट क्लब ने माइक्रोलिट मैदान पर यूथ क्लब को 85 रन से मात दी। डायमंड क्लब ने मेहताब अहमद (101 रन, 101 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) के शतक से निर्धारित 35 ओवर में 166 रन बनाए। यूथ क्लब से शिवम अवस्थी ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में यूथ क्लब 21.5 ओवर में 81 रन ही बना सकी। सौरभ सिंह (21) ही टिक कर खेल सके। डायमंड क्लब से मेहताब शेख ने चार जबकि निलेश पटेल ने दो विकेट चटकाए।
लाइफ केयर की जीत में हिमांशु चमके
एनआर स्टेडियम पर लाइफ केयर ने मैन ऑफ द मैच हिमांशु यादव (चार विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ क्रिकेटर्स को आठ विकेट से मात दी। लखनऊ क्रिकेटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए राम प्रकाश (20), हिमांशु सिंह (14) की पारियों से 27 ओवर में 92 रन ही बना सका। लाइफ केयर से हिमांशु यादव ने चार जबकि दर्शित ने दो केट चटकाए। जवाब में लाइफ केयर ने आकाश उपाध्याय (44), विश्व पी.रावत (27) व श्याम एन.सिंह (नाबाद 10) की पारी से 13.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।