टॉप न्यूज़

बिहार : नजमा ने 3 मदरसों में किया कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

smपटना। विधानसभा चुनाव वाले राज्य बिहार में सोमवार को तीन केंद्रीय मंत्री पहुंचे। स्मृति ईरानी ने गया के आईआईएम में शैक्षिक सत्र का उद्घाटन किया तो अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री डॉ़ नजमा हेपतुल्ला ने तीन मदरसों में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह भी आए।
नजमा ने पटना के एक मदरसे में पटना, केसरिया व मोतिहारी स्थित मदरसों में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया। उन्होंने कहा, ‘‘पारंपरिक शैक्षिक संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ अल्पसंख्यक समुदाय के कौशल विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार केवल भाषण नहीं देती, बल्कि काम करने पर विश्वास करती है। वहीं राधामोहन ने कहा कि मोदी सरकार के नारे ‘सबका साथ सबका विकास’ को परियोजनाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों मदरसों के लिए 3़ 6० करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह धन अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवतियों के कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा। बिहार के इन तीन मदरसों में यह केंद्र ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में शुरू किया जा रहा है। आगे चलकर अन्य मदरसों में भी इसे लागू किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसके बाद कम दर पर ब्याज के साथ ऋण भी मुहैया कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button