बाराबंकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत,चौकी फूंकी
लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस हिरासत में लखनऊ के एक दलित युवक की मौत हो जाने के बाद सोमवार को उसका शव न सौंपे जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी औरपुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक, देवा थाना की माती पुलिस चौकी में एक युवक की मौत के बाद सोमवार को लखनऊ से उसके परिजन बाराबंकी पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आक्राशित लोगों ने माती पुलिस चौकी में आग लगा दी व वाहनों में तोड़फोड़ की। लाठी-डंडे से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। जख्मी पुलिसकर्मियों का उपचार बाराबंकी जिला अस्पताल में चल रहा है। लोगों के आक्रोश को देखते चौकी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की टीमें तैनात हैं। बाराबंकी कस्बे का माहौल काफी तनावपूर्ण है।गौरतलब है कि बाराबंकी की देवा कोतवाली में रविवार की रात पुलिस की हिरासत में लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सैरपुर निवासी 25 वर्षीय दलित युवक सुभाष राजवंशी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव शौचालय में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिसकर्मियों ने शव को उतार कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ.एम़ खान ने युवक की औपचारिक रूप से पुष्टि की।जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है और पुलिस अधिकारियों को कस्बे के हालात पर नजर रखने को कहा है।