

अवध ने पहला मैच जीत 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन बी.साई. प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और फिर मोहम्मद अहसान तथा हैंड्रा सेतियावान ने ट्रम्प मैच जीत दो अंक लेकर अपनी बेंगलुरू की जीत दिलाई। इस मैच के बाद महिला एकल का मैच होना था चूंकि मुकाबले का परिणाम इसी मैच से निकल गया तो आखिरी मैच नहीं खेला गया।
पहला मैच मिश्रित युगल का था जहां अवध की माथिया क्रिस्टिएनसेन और अश्विनी पोनप्पी की जोड़ी ने बेंगलुरू की मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ को जोड़ी को सीधे गेमों में 15-7, 15-10 से मात दी। इस मैच को जीत अवध के हिस्से दो अंक आए। यह उसका ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। अगले मैच में पुरुष एकल वर्ग में अवध ने ली डोंग केयुन को बेंगलुरू के साई प्रणीत के सामने उतारा। प्रणीत ने यह मैच 15-9, 15-4 से जीत अपनी टीम के खाते में एक अंक डाला। इस मैच के बाद अवध की टीम 2-1 से आगे थी।


अगला मैच पुरुष युगल का था जहां अवध के ली यांग और माथियास की जोड़ी का सामना बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान की जोड़ी से था। बेंगलुरू की जोड़ी ने अवध की जोड़ी को 15-14, 15-9 से मात दे अपनी टीम की जीत दिलाई। यह बेंगलुरू का ट्रम्प मैच था और इस जीत से उसे दो अंक मिले जिससे वह 4-2 जीत हासिल करने में सफल हो सकी। मुकाबले का अंतिम मैच महिला एकल वर्ग का था जहां अवध की ओर से बेइवान झांग और बेंगलुरू की थी थ्रांग वू का सामना होना था लेकिन यह मैच डेड रबर था इसलिए दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच खेला नहीं गया।