हिंदी सिनेमा में परेश रावल एक बहुत ही बड़ा नाम है। परेश ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बड़े और छोटे किरदारों में हाथ डालकर खुद को अभिनय का बादशाह बना लिया है। कॉमेडी, शरीफ, गुंडा, विलेन जैसे किरदारों में परेश के असली रूप को पचानना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा परेश ने फिल्म तमन्ना में किन्रर का किरदार कर अभिनय का लोहा मनवाया।
अभिनेत्री शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से रातोंरात स्टार बन गई थीं। फिल्म में उनके कई न्यूड सीन थे। जिन्होंने सीमा को बॉलीवुड में जमने में मदद की। वहीं. ‘क्वीन्स- डांस ऑफ डेस्टिनी’ पूरी फिल्म ही किन्नरों की जिंदगी पर आधारित थी। सीमा बिस्वास और विनीत इसमें किन्नर बने थे।
अभिनेता अली जकारिया को बहुत कम दर्शक जानते हैं। वह फिल्मों में अधिकतर प्रोफेनशल किरदारों में नजर आते हैं। कई दफा उन्हें इंटिमेट सीन करते हुए भी देखा गया है। बता दें कि अली फिल्म दरमियां में किन्नर के रोल पर भी हाथ आजमा चुके हैं।
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सांवत अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज से देश के कोने-कोने में मशूहर हैं। फिल्मों में उन्हें आइटम नंबर के लिए जाना जाता था। कुछेक फिल्मों में उन्हें छोटे-छोटे मोटे रोल में भी देखा गया है। ऐसे में वह कॉमेडी से भरपूर फिल्म मस्ती में एक किन्नर के रोल में नजर आई थीं।
टीवी पर सीरियल ‘महाभारत’ में अर्जुन के रोल से चर्चित हुए फिरोज खान ने फिल्म ‘मेंहदी’ में किन्नर का रोल किया था।
हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता अतुल कुलकर्णी फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव किरदारों में नजर आते हैं। लेकिन मराठी फिल्म ‘नटरंग’ में अतुल कुलकर्णी ने एक किन्नर का किरदार निभाया था।