मनोरंजन
फिर सलमान के साथ ‘रोमांस’ करेगी टाइगर की गर्लफ्रेंड, मिली ये बड़ी फिल्म

दिशा पाटनी की किस्मत इस वक्त उनके साथ है। अरे जनाब ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जो खबर सामने आई है वह इस बात की ओर इशारा कर रही है। दिशा इस वक्त सलमान खान के साथ ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के बाद दिशा एक और फिल्म में दबंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
यह खुलासा मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में किया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा पाटनी ‘भारत’ फिल्म के बाद ‘किक 2’ फिल्म में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले दिशा को साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस जाते हुए दिखाई दी थीं। कहा जा रहा है कि दिशा पाटनी की साजिद के ऑफिस में जाने का कनेक्शन इसी ‘किक 2’ से जुड़ा है।

खबरों की मानें तो दिशा पाटनी का ‘किक 2’ में अहम रोल है। हालांकि क्या किरदार निभाएंगी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि ‘किक 2’ की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है। ‘किक 2’ फिल्म साल 2014 में आई ‘किक’ फिल्म की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया था।
‘भारत’ फिल्म में दिशा पाटनी के रोल की बात करें तो इसमें सलमान की बहन का रोल निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में दिशा के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी हैं। सलमान के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है।
फिल्म ‘भारत’ साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की कहानी पर आधारित है। सलमान की दूसरी फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। कटरीना से पहले इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा थी। प्रियंका के आखिरी मौके पर इस फिल्म से किनारा कर लिया जिसके बाद कटरीना को लिया गया।