मनोरंजन

नयापन महसूस कर रही हैं लीजा

lijaaलास एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री लीजा कुडरोव कहती हैं कि नाक की सर्जरी कराने के बाद उनका नया रूप सामने आया है और वह पहले से ज्यादा सुंदर लगने लगी हैं। इस समय 5० साल की हो चुकीं लीजा ने 16 साल की उम्र में अपनी नाक की सर्जरी कराई थी  क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी नाक सुंदर नहीं है और इसलिए वह बदसूरत दिखती हैं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार लीजा ने कहा  ‘‘मैंने नए हाई स्कूल में दाखिला लेने से पहले पहले नाक की सर्जरी कराई थी। वहां बहुत सारे लोगों को इस बारे में नहीं पता था और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि मैं पहले कैसी दिखती थी। यह मेरे लिए एक अच्छा बदलाव था।’’ उन्होंने कहा  ‘‘यह मेरे लिए जीवन में सब ठीक हो जाने जैसा अनुभव था।’’ लीजा कुडरोव को टीवी धारावाहिक ‘फ्रेंड्स’ में फियोबी बफे के किरदार के लिए जाना जाता है।

Related Articles

Back to top button