उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: जूडो में यूपी के नाम तीन स्वर्ण सहित 10 पदक 

लखनऊ।  यूपी के जूडोकाओं ने पूणे के बालेवाड़ी में सम्पन्न हुई द्वितीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की जूडो स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, तीन रजत एवं चार कांस्य पदक जीते।
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयषा मुनव्वर ने बताया कि यह यूपी का कापफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें अंडर-17 आयु वर्ग में मथुरा के सोहन सिंह ने 50 किग्रा से कम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सहारनपुर के आकाश यादव ने 73 किग्रा से कमवर्ग व कानपुर के अरमान सिददीकी ने 81 किग्रा से कम वर्ग में रजत पदक जीते। इसी के साथ हापुड़ की पूजा यादव ने 44 किग्रा से कमवर्ग, सहारनपुर हॉस्टल के राहुल वर्मा ने 55 किग्रा से कम वर्ग, बुलंदशहर के मुकुल सिंह ने 66 किग्रा से कम वर्ग व मुरादाबाद के रोहन विश्नोई ने 81 किग्रा से अधिक वर्ग में कांस्य पदक जीते।
अंडर-21 आयु वर्ग में साई लखनऊ के गौरव अवस्थी ने 60 किग्रा से कम वर्ग व मथुरा की कृष्णा फौजदार ने 44 किग्रा से कम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। मथुरा के विक्रम सिंह को 66 किग्रा से कम वर्ग में रजत पदक मिला।
तैराकी में यूपी को आलिया सिंह ने जीता स्वर्ण पदक
लखनऊ। यूपी के तैराकों ने पुणे में हुई द्वितीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी स्पर्धा में पांचवें दिन एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता। इसमें आलिया सिंह ने अंडर-17 बालिका वर्ग में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 35.12 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। अंश अरोड़ा ने बालक अंडर-21 वर्ग में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में एक कांस्य पदक जीता। यूपी के तैराक अब तक एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीत चुके है।

Related Articles

Back to top button