Amazon की इस सेल में स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिलेगी भारी छूट
ऐमेज़ॉन पर सेल की शुरुआत होने वाली है. घबराएं नहीं, ये वो 99% वाला फर्जी सेल नहीं है जिसके बारे में हमने पहले बताया है. ये ऐमेजॉन का ऑफिशियल सेल है और इसकी शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है. हम अभी इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो कुछ दिन इंतजार कर लें. यहां आपके फेवरेट स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलेगी. इतना ही नहीं इस सेल में दूसरी कैटिगरीज के प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी.
Amazon Great Indian Sale 20 जनवरी से शुरू होगा और 23 जनवरी तक चलेगा. सिर्फ ऐमेजॉन ही नहीं, बल्कि फ्लिपकार्ट सेल भी इन्हीं दिनों शुरू होगा. इसलिए चांसेस हैं कि आपको अपने फेवरेट स्मार्टफोन काफी सस्ते में मिल ही जाएंगे.
ऐमेजॉन ने सेल की शुरुआत से पहले इसकी जानकारियां शेयर की हैं. कंपनी ने ग्रेट इंडिया सेल के तहत एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनर्शिप की है. इस ऑफर में एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करने पर कस्टमर्स 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
ऐमेजॉन ग्रेट इंडिया सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे – OnePlus 6T, Redmi Y2, Huawei Nova 3i और Honor 8X पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा iPhone X, Vivo V9 Pro, Xiaomi Mi A2 और Oppo R17 पर भी छूट मिलेगी. कंपनी के मुताबिक इस सेल में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स से लेकर फ्लैगशि स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिए जाएंगे.
दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि Great Indian Sale में लैपटॉप्स पर 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा 450 से ज्यादा हेडफोन्स पर छूट मिलेगी. हार्ड ड्राइव्स पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. जबकि निकॉन, कैनन और सोनी के कैमरा पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी.
अगर आप ऐमेजॉन प्राइम मेंबर हैं तो आपके लिए ग्रेट इंडिया सेल एक दिन पहले यानी 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो जाएगा. यानी प्राइम मेंबर्स आम ऐमेजॉन यूजर्स से एक दिन पहले डील्स पा सकेंगे. ऐमेजॉन प्राइम की सब्स्क्रिप्शन 999 रुपये में मिलती है. इसकी वैलिडिटी एक साल की है. इसमें आपको ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक भी यूज कर सकते हैं.
ऐमेज़ॉन की इस सेल मे एक्स्चेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन होगा. यानी बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के ईएमआई से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए छह महीने की EMI सेट करनी होती है.