UPSC CMS रिजल्ट जारी, जानें- कब मिलेगी मार्कशीट
UPSC CMS RESULT 2018: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2018 (UPSC CMS Exam 2018) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है.
उम्मीदवार वहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, 440 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा पास की है. वहीं कुल 119 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा है. आपको बता दें, मार्कशीट 15 दिनों के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
बता दें, परीक्षा का आयोजन 2 पार्ट में किया गया था. पार्ट I और पार्ट II. कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2018 पार्ट I की परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2018 और पर्सनालिटी टेस्ट पार्ट II का आयोजन नवंबर से जनवरी के बीच आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें- UPSC CMS Exam Results 2018
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– “Combined Medical Services Examination, 2018 >> Final Result” पर क्लिक करें.
– पीडीएफ फाइल खुलेगी.
– अपना नाम चेक करें.
– भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
जो उम्मीदवार पास हो गए हैं उनका इन पदों पर होगा सेलेक्शन
– रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी: 300 पद
– भारतीय आयुध कारखानों में सहायक चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य सेवाएं: 16 पद
– केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट: 138 पद
– नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर