टीम ने मुझे मैच फिनिशर की भूमिका सौंपी : कार्तिक
एडीलेड । विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिशर की भूमिका निभाने को कहा है। कार्तिक ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब भी जरूरत के मुताबिक विरोधी टीमों पर दबाव बना सकते हैं। कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि धोनी ने इस श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में उन्हें बल्लेबाजी करते और मैच को समाप्त करते देखना शानदार रहा।
हमें पता है कि वह दबाव लेते हैं और फिर विरोधी टीम को दबाव में ला देते हैं। यह हमेशा उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है।’’ कार्तिक ने टीम में फिनिशर की अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने इसका अभ्यास किया है, इस पर काम कर रहा हूं। यह काफी जरूरी कौशल है। यह ऐसा कौशल है जहां आपको दिमागी तौर पर शांत रहना होता है। अनुभव इसमें काफी मदद करता है। खेल में यह शायद सबसे कठिन कौशल है। मैच खत्म करना और विजेता टीम की तरफ होना शानदार होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है टीम प्रबंधन ने मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया है और वे चाहते है कि मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करूं।’’