सीरिया : आईएस ने स्मारकों को ध्वस्त किया, व्यापक निंदा
दमिश्क (एजेंसी)। इस्लामी शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन आईएसईएससीओ ने बर्बर इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा सीरिया के पाल्मायरा में प्राचीन स्मारकों को ध्वस्त किए जाने की निंदा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘‘आईएसईएससीओ ने कहा कि मानव सभ्यता के इतिहास का अनमोल हिस्सा लक्षित करना आपराधिक कृत्य है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दृढ़ता से मुकाबला करना होगा।’’ उन्होंने इस पर भी दवाब दिया कि दुनिया को बर्बता के ऐसे कृत्य के खिलाफ शेष स्मारकों और स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। संस्था ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह इमारतों के महत्व को बनाए रखने में प्रतिबद्ध और वैश्विक संरक्षण के प्रयासों में योगदान देगा।
गौरतलब है कि मई में खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस ने ऐतिहासिक शहर पाल्मायरा में कब्जा कर लिया और शहर की बेशकीमती इमारतों को नष्ट कर दिया। हाल ही में आतंकवादियों ने शहर के दो हजार साल पुराने बेल मंदिर को नष्ट कर दिया। यह मंदिर दुनिया की प्रतिष्ठित स्मारक मंदिरों में से एक माना जाता था।